
अगर आप Aadhar Card Download किए होंगे तो आप एक चीज से बहुत परेशान होंगे उस आधार कार्ड के पीडीएफ में लगा पासवर्ड । तो आज आइए हम आपको बताते है aadhar card ka pdf password kaise remove kare ।
अगर आपको अपने डाउनलोड किए गए आधार कार्ड के PDF File को किसी के पास भेजना हो तब उसको पासवर्ड पता होगा तभी खोल पाएंगे ऐसे में जिसे भेजना पड़ता है उसे पासवर्ड भी बताना पड़ता है या फिर अगर किसी वेबसाइट पर अगर आधार को अपलोड करना है तो पीडीएफ का पासवर्ड तोड़ना होगा । आइए आपको बताते है आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड कैसे तोड़े।
Aadhar Card Pdf Ka Password कैसे पता करे?
अगर आपको पता नहीं है कि आपके आधार कार्ड पीडीएफ मा पासवर्ड किस फॉर्म में होता है और आप इसको कैसे जान सकते है तो आइए हम आपको बताते है कि आपके आधार कार्ड पीडीएफ का पासवर्ड क्या है
आपके आधार कार्ड का पासवर्ड आपके नाम और बर्थ और ईयर से मिलकर बनता है आपके नाम का पहला 4 अक्षर और आपके डेट ऑफ बर्थ का ईयर को मिलकर आपके आधार कार्ड का पासवर्ड 8 अंक का होता है
अगर आपका नाम MOHAN है और आपकी जन्म साल आधार पर 1988 है तो आपका नाम का पहला 4 अक्षर और आपके जन्म का ईयर को मिला के आपके आधार का पासवर्ड होता है
जैसे कि – MOHA1998 ये आपके आधार का पासवर्ड होगा ।
नोट – एक बात का ध्यान रखे आधार कार्ड पीडीएफ के पासवर्ड में हमेशा अपने नाम का चार अक्षर Capital Later में डाले जैसे की MOHA 1998
Aadhar Card Password Remove Kaise kare?
अगर आपके पास ऐसा कोई आधार कार्ड का पीडीएफ फाइल है जिसमें पासवर्ड लॉक लगा है और आप उस पासवर्ड लॉक को तोड़ना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर के आप आधार कार्ड पीडीएफ के पासवर्ड तोड़ सकते है तो आइए जानते है Aadhar Card Pdf Ka password Kaise Tode ।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और ब्राउज़र में “ilovepdf.com” टाइप कर के ओपन कर लेना है या आप नीचे दिए लिंक पर भी क्लिक कर के जा सकते है ।
यह क्लिक करें – अनलॉक आधार पीडीएफ
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर बहुत से ऑप्शन दिखेगा तो आपको अनलॉक पीडीएफ वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है
स्टेप 3: Unlock PDF File पर क्लिक करने के बाद आपको पीडीएफ फाइल को सलेक्ट करने को बोला जाएगा तो Select PDF File पर क्लिक कर के अपने कंप्यूटर से पीडीएफ फाइल को सेलेक्ट कर लीजिए जिसको अनलॉक करना हो।
स्टेप 4: जब आप वहां pdf file को अपलोड कर देंगे तब एक new page खुलेगा और वहां राइट साइड में आपको “UNLOCK PDF” का ऑप्शन होगा । आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर से
स्टेप 4: Unlock PDF पर जब आप क्लिक करने के बाद आप थोड़ी देर इंतजार करे तब आपसे आपका pdf का पासवर्ड पूछा जाएगा तो आप अपना pdf का पासवर्ड इंटर कर दीजिए
स्टेप 5: पासवर्ड इंटर करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा वहां आपको “Download Unlock PDF” का ऑप्शन मिलेगा तो आप वहां पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लीजिए
नोट – जब आप pdf का पासवर्ड डालकर इंटर करेंगे तो आपका अनलॉक पीडीएफ ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा । या फिर आप “डाउनलोड अनलॉक पीडीएफ” पर क्लिक कर के मैनुअली डाउनलोड भी कर सकते है