PAN Card Status कैसे चेक करे? Check Pan Card Status. NSDL , UTI.
PAN Card Ka Status Check Karne के लिए आपके पास दो तरीका है पहला की आप pan card की official website से अपना pan card का status check कर सकते है और दूसरा आप किसी application कि मदद से check कर सकते है लेकिन अगर आप मेरी सलाह माने तो आप online official website से ही चेक करे
pan card का status चेक करने के लिए आप हमेशा pan card के official website का ही इस्तमाल करे । आप किसी एप्लिकेशन में माध्यम से ना करे करे क्योंकि play store पर बहुत से एप्लिकेशन है और उसमे से कौन का application अच्छा है ये पहचानना मुश्किल हो जाता है
PAN Card Status कैसे चेक करे How To check pan card status?
pan card का status check करने के लिए आयकर विभाग की दो official website है पहला NSDL और दूसरा UTI आप इन दोनों वेबसाइट पर अपना pan card status check कर सकते है, हालांकि दोनों का इस्तमाल करने का तरीका अलग – अलग है आपको हम दोनों वेबसाइट पर pan card का status check करना सिखाएंगे ।
Pan Card का Status Check करने के लिए आपके पास तीन विकल्प है| जिसमे पहला Acknowledgement No, दूसरा Coupan No. और तीसरा Pan No है| इसमें से कोई एक आपके पास होना चाहिए।
अगर आपके पास सिर्फ Acknowledgement no है तो आप NSDL की website से अपना pan card status check कर सकते है लेकिन अगर आपके पास Acknowledgement no. नहीं है सिर्फ coupon no. है तो आप UTI की वेबसाइट से अपना Pan card status चेक कर सकते है
NSDL से PAN Card Status kaise chek kare?
अगर आपको NSDL से Pan Card Status चेक करना है तो आपके पास Acknowledgement No. होना चाहिए । जब आप pan card apply करते है तो final submit के बाद आपको Ricipt पर 15 संख्या की Acknowledgement No. मिलती है
1. सबसे पहले NSDL में Official website पर चले जाना है | या फिर आप नीचे दिए Link पर क्लिक कर के आप Direct status check वाले पेज पर चले जाओगे
2. अब आपको Application Type– में ‘PAN- New/ Change Request’ को सेलेक्ट करना होगा । जैसे कि आओ नीचे के इमेज में देख सकते है
3. अब आपको अपना Acknowledgement No. डालने को बोला जाएगा तो आपको बॉक्स में अपना 15 Digits का acknowledgement no . डाल देना है
4. उसके बाद आपको Enter the code show – में Captcha Code टाइप करनी है| और उसके बाद ‘SUBMIT’ पर क्लिक कर देना है| जो आपकी पन कार्ड की स्टेटस होगी आपको दिख जाएंगी
UTI से PAN Card Status kaise check kare?
UTI pan card status check करने की तरीका उनके लिए है जिनके पास सिर्फ Coupon No. और Pan No. है Coupon no. 10 अंको की होती है जो आपको registration करवाते समय मिलता है तो चलिए फिर जान लेते है UTI से Pan Card status kaise check kare?
1. सबसे पहले आपको UTI की official website पर चलें जाना है । या फिर आप नीचे दिए link पर क्लिक कर के डायरेक्ट UTI pan card status check वाले पेज पर जा सकते है
2. अब आप अपना दस अंको वाला Coupon no. यँहा Application Coupon Number में टाइप कर दीजिए
4. अब अपना जन्म-तिथि (Date of Birth) टाइप कीजिये|
5. अब आप Captcha को टाइप कीजिये| तब अंत में ‘Submit’ पर क्लिक कीजिए|
Submit करने के बाद आपको कुछ ही मिनट में आपकी Pan Card ki current status आपके समाने दिख जाएगी।
Conclusion
आज हमने इस लेख में आपको pan card status kaise check kare ? ये बताया है जिसको हमने काफी सरल भाषा में बताने की कोशिश की है अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने friends और relative के साथ जरूर शेयर करे
और आगे आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ना चाहते है कॉमेंट कर के बताइए हम उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखने की कोशिश करेंगे
Bahut badhiya sir