दोस्तो आप सभी ने computer का इस्तमाल जरूर किया होगा , क्योंकि कंप्यूटर आजकल हर जग हर काम में इस्तमाल किया जाता है । चाहे हो वो schools हो या office का काम हो या कोई organaigation हो , ओर आप सभी एक बात जरूर गौर किया होगा कि सभी computer की कार्य क्षमता और आकर सम्मान नहीं होता है ।
सभी आकर ओर क्षमता अलग – होता है । जहां कुछ computer आकर में बहुत छोटे होते है । तो कुछ computer आकर में बहुत बड़े होते है । कुछ बहुत तेजी में काम करते है तो कुछ की कार्य करने के क्षमता कम होती है । तो अब आपके मन में सवाल ये आता होगा कि क्या सभी कंप्यूटर एक प्रकार के होते है। या एक दूसरे से अलग – अलग होते है । तो हम आज आपके सारे सवालों का जवाब इस पोस्ट में देने की प्रयास करेंगे इस पोस्ट का मकसद है computer ke prakar
कंप्यूटर क्या है ( what is computer )
Computer एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक machine होता है जिसको कुछ ऐसा program किया गया होता है कि वो इंसान की तुलना में काफी तेजी से कार्य कर सके । ये हमारे दिए गए commands को input के रूप में लेता है ओर फिर उसे process करता है ओर हमें हमारे result output में प्रदान करता है
इसके कुछ महत्वपर्ण विशेषताए भी है जैसे में
1 ये respond करता है एक specific set of instructions को वो भी एक well-defined manner में करता है
2 ये बड़ी ही आसानी से बड़े मात्रा में data को store और retrieve करने की क्षमता रखता है
कंप्यूटर के कुछ विशेष पार्ट (part)
Modern computer की बात करे तो वो electronic ओर digital होते है इसमें जो actual machinery ( wire , transistor और circuit ) होते है उन्हें कंप्यूटर का hardware कहा जाता है ओर जो instructions और data को software कहा जाता है
सभी general purpose computer में सामिल होने वाले hardware का नाम ओर कार्य नीचे बताया गया है
1 – central processing unit ( CPU ) ये computer का heart होता है , एक ऐसा component जो कि असल में instructions को execute करता है , जिन्हें की organized किया जाता है
2 – Memory – ये computer को enable करती है चीजे store करने के लिए , भले ही temporarily
ही सही जैसे की data , programs और intermediate result
3 – Input Device : ये input device का कार्य होता है data और instructions को computer में enter करने के लिए इसमें keybord और mouse मुख्य है,
4 – Output Device : users को final results दिखाने के लिए Output device का इस्तमाल किया आता है जैसे कि display screen , printers
कंप्यूटर के प्रकार ( Type of computer in Hindi )
आप सभी को computer के प्रकार के बारे में जानने की इच्छा होगी , वैसे Computer के तो बहुत सारे प्रकार होते है लेकिन इन्हे सहज ढंग से समझने के लिए उन्हें अलग अलग categrories में बांट दिया जाता है जिससे आपको समझने में उन्हें आसानी होगी
कंप्यूटर के कितने प्रकार होते है Computer kitne prakar ke hote hai
Computer को मुख्य रूप से तीन अलग अलग आधार पर बांटा जाता है
1 . कार्यप्रणाली के आधार पर ( based on mechanism)
2 . उद्देश्य के आधार पर ( based on purpose)
3 . आकर के आधार पर ( based on size )