आज के इस Education भरे Feild में मेडिकल का बहुत स्कोप है और इसमें विद्यार्थियों का रुचि तेजी से बढ़ता जा रहा है अगर आप अपना कैरियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहते है तो आज हम आपको Neet Exam kya hai
अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते है तो आपको neet का एग्जाम पास करना ही होगा । अक्सर जब हम 12 पास कर लेते है तब हमें अपने career के बारे में सोचना होता है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंगिनर आज हम doctor degree neet के बारे में बात करेंगे तो चलिए जानते है Neet exam in hindi।
Neet Exam को पास करना कोई आम बात नहीं है इसके लिए बहुत पढ़ाई करना पड़ता है अगर आप neet का एग्जाम पास करना चाहते है तो आपको सबसे पहले neet के बारे में विस्तार रूप से जानकारी होना चाहिए है तो चलिए जानते है neet kya hai।
NEET क्या होता हैं, नीट परीक्षा की पूरी जानकारी
नीट राष्ट्रीय स्तर की एक मात्र ऐसी परीक्षा है जिसको (NTA) National Testing Ajency राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा करवाया जाता है इस परीक्षा को पास करने के बाद ही स्टूडेंट्स को मेडिकल कॉलेज में MBBS और B.D.S. आदि जैसे कोर्स के लिए एडमिशन मिलती है
नीट यानि कि नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट, मेडिकल में भर्ती होने के लिए अब यह अनिवार्य है साल 2016 के पहले मेडिकल में आने के लिए (AIPMT) All India Permit Medical Test का टेस्ट देना होता था और उसके बाद विद्यार्थियों को MBBS, BDS, MS जैसे कोर्स में एडमिशन मिलती थी
अब 2016 के बाद नीट एग्जाम को अनिवार्य कर दिया गया है यानी अगर अब किसी स्टूडेंट्स को मेडिकल फील्ड में जाना है तो सबसे पहले उसको NEET के एग्जाम को क्लियर करना होगा ।
Neet Ka Full Form in hindi – Neet ka pura name
NEET Full Form – “NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST“.
नीट का फुल फॉर्म हिंदी में – “राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा” है।
NEET Exam Eligibility – नीट कौन दे सकता हैं ?
neet exam देने के लिए कुछ नियम निर्धारित किया गया है और जो छात्र और छात्रा इस नियम को पूरा करने में समर्थ होते है वे स्टूडेंट्स नीट का एग्जाम दे सकते है तो चलिए जानते है नीट एग्जाम कौन दे सकता है
नीट का एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों से पास होना जरूरी है
नीट के विद्यार्थी को 12 वी में फिजिक्स , केमेस्ट्री और बायोलॉजी विषय से पास होना चाहिए
नीत एग्जाम देने के लिए न्यूनतम उम्र 17 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को नियम अनुसार उम्र में कुछ छूट की प्रावधान है
कैंडिडेट के पास डकॉमेंट्स में आधार कार्ड होना जरूरी है
NEET UG एवं NEET PG क्या हैं
NEET UG – MBBS और BDS जैसे कोर्स में छात्रों को प्रवेश पाने के लिए neet ug यानि कि अंडर ग्रेजुएट नीट परीक्षा देने पड़ती है
NEET UG Eligibility in hindi
neet ug में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को भौतिक, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और इंग्लिश के विषय में अच्छा होना चाहिए
छात्रों का भौतिक विज्ञान, रसायन। विज्ञान, जीवविज्ञान और इंग्लिश इन सभी विषय में 50% से अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए
इसमें जो लोग आरक्षित वर्ग के लोग है उनको कास्ट अनुसार छूट दिया जाता है SC/ST और OBC के लिए 40% न्यूनतम अंक है
NEET PG – भारत में M.S. और M.D. जैसे कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को neet pg यानि पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा पर करना होता है
NEET PG Eligibility in hindi
neet pg में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के पास मान्यता प्रवेश MBBS degree या पास certificate होना चाहिए
छात्र के पास Medical Counseling OF India या Test Medical Counseling के द्वारा जारी की है स्थाई या अस्थाई registration certificate होना चाहिए।
जिन छात्रों ने जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अपनी MBBS पूरी की है वे All India 50% सिट के लिए पात्र नहीं होंगे । जबतक वो सेंट्रल पुल सीटों के लिए भारत सरकार के उम्मीदवार के रूप में अपना MBBS नहीं किया होगा।
Neet के लिए आवेदन कैसे करें ?
NEET Apply Online करने के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर neet exam apply कर सकते है आइए हम आपको बताते है neet online apply kaise kare।
neet online apply करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको रजिस्टर करना होगा उसके बाद आपको वहां फॉर्म फिल करना होगा
Click Here – Apply Online Neet
आपको वहां अपना नाम, पैरेंट्स नाम, और डकॉमेंट्स ध्यान से Upload करना है और उसके बाद आपको फीस की भुगतान करना है और आपको अपने रिसीविंग और दस्तावेज का प्रिंट निकाल लेना है और नीचे दिए गए पते (Address) पर भेज देना है ।
पता / Address
सहायक सचिव (नीट)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड,
शिक्षा केन्द्र 2, सामुदायिक केंद्र,
प्रीत विहार, दिल्ली – 110092