SIP Kya Hai?- SIP Benefits In Hindi एसआईपी क्या है पूरी जानकरी
SIP Kya hai आज इसके बार में आपको बताते है अक्सर हम अपने कमाएं हुए पैसों को कहीं ऐसे जगह invest या निवेश करना चाहते है जहां से हमें हमारे पैसों की इंट्रेस्ट बहुत अच्छा मिल सके इसलिए हम SIP और matual fund जैसे इन्वेस्टमेंट प्लान में अपने पैसों को इन्वेस्ट करते है
SIP और Matual Fund एक ऐसा जरिया है पैसा इन्वेस्ट करने के लिए जहां एक आम आदमी भी अपने कमाएं हुए पैसा से कुछ हिस्सा इन्वेस्ट कर सकता है इसमें आप कम से कम इन्वेस्टमेंट कर के अमीर बन सकते है।
आपको बता दे की एसआईपी और matual fund जैसे सिस्टम में मिनिमम डिपोजिट बहुत कम होता है इसमें आप कम से कम 500 रुपए तक का डिपोजिट कर सकते है और आपके पैसों की डूबने की चांस बहुत कम होता है
SIP Kya hai What Is SIP In Hindi
एसआईपी में निवेशक 500 रुपए तक की निवेश कर सकता है जिन लोगो को शेयर बाजार और स्टोक मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है उनके लिए एसआईपी और matual fund best options है अपने पैसों को इन्वेस्ट करने के लिए यहां आपके पैसों की डूबने की चांस ना के बराबर होती है
SIP कम नुक्सान के साथ आपके पैसे को निवेश करने के लिए एक बहुत अच्छा जरिया है जिसमें आप हर महीने के अन्तराल पर एक निश्चित रकम निवेश कर के एक बड़े रकम कि मालिक बन सकते है
Read Also :
Website की रैंक कैसे Increase करे?
SIP Ka Full Form
आइए हम आपको SIP Ka Pura Name बताते है
SIP Full Form हैं – “Systematic Investment Plan”
SIP को हिंदी में – ‘व्यवस्थित निवेश योजना’ कहते है
SIP Ki Jankari in Hindi
SIP एक ऐसी योजना है जिसमें एक आम आदमी भी बड़ी आसानी से अपना पैसा निवेश कर सकता है और आप इसमें अपनी निवेश की रकम जब चाहे बढ़ा सकते है या बंद कर सकते है और बंद करने के बाद उस समय आपके शेयर की जो भी वैल्यू होती है आपको वो मिल जाती है।
(SIP)एसआईपी में एक समय सीमा चुन कर निवेश करना चाहिए क्योंकि जब आप Sip में Long Term के लिए इन्वेस्ट करेंगे तभी आपको ज्यादा फायदा मिलेगा अगर आपके जीवन में कोई long term goal है तो आपको sip में जरूर निवेश करना चाहिए ।
एसआईपी (SIP) क्यों शुरू करें?
Matual Fund निवेश स्कीम में अगर आप एक फिक्स रकम हर महीने डालने का फैसला लिए है तो आपको इसके लिए समय निकालना पड़ेगा अगर आप सोच रहे है कि हम समय निकालकर matual fund निवेश करने बैठे और शेयर बाजार का रेट डाउन हो तो हमारा पैसा डूब जाएगा । तो आपको बता दे कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ।
SIP के पास इन सभी परेशानियों का भी हल है एसआईपी पहले से ही किसी Matual Fund Skim में तय की गई राशि आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देता है जिससे आपको घाटा में जाने की कोई संभावना नहीं आती है
SIP Matual Fund में कंपाउंडिंग का भी फायदा है अगर आप लंबे समय तक मेच्युल फंड निवेश करते है और आप रिटर्न कमाते है तो आपके रिटर्न का भी रिटर्न मिलता है जबतक आप उस रकम को निकाल नहीं लेते है आपको यहां से रिटर्न मिलता रहता है
एसआईपी के फायदे (SIP Benefits in Hindi)
SIP के तो बहुत से फायदे है जिनके बारे में हम आपको बताएंगे कि आपको एसआईपी क्यों करना चाहिए आप उन फायदे के बारे में जानकर ही एसआईपी में निवेश करे तो आइए जानते है SIP Ke Fayede?
1) SIP Minimum Investment – अगर आप एक आम आदमी है और आप शेयर बाजार में डायरेक्ट निवेश करना चाहते है तो आपके लिए ये बहुत मुश्किल हो जाता है क्योंकि शेयर बाजार में काफी ज्यादा पैस निवेश करना पड़ता है
SIP एक ऐसा निवेश योजना है जहां आप छोटी से छोटी रकम भी लगातार निवेश कर एक बड़ा रकम हासिल कर सकते है अगर आप हर महीने 1000₹ भी निवेश करते है तो 5 साल बाद आपको 414,470 ₹ मिल जाता है जबकि आपका 1,80,000 ₹ पैसा ही निवेश हुआ
SIP मे आप कम से कम 500₹ तक से निवेश कर सकते है जिससे आप लंबे समय तक मुनाफा कमा सकते है
2) SIP Easy Investment – SIP में निवेश करना एक आम आदमी के लिए भी बहुत आसान है अगर आप एक बार अपना कोई matual fund plan choose कर लेते है तो बार महीने के उस तारिक को matual fund आपके खाते से पैसा काट के आपके चुने हुए प्लान में डाल देता है
अगर आपने अपना बैंक अकाउंट अपने SIP Skim वाले अकाउंट से लिंक किया हुआ है तो आपके अकाउंट से हर महीने पैसे कट जाएंगे अगर आपने महीने का 500₹ निवेश का प्लान लिया है तो आपके बैंक अकाउंट से हर महीने 500₹ कट कर आपके एसआईपी अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे
3) SIP Risk Free – SIP का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार risk नहीं होता है आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहता है आपके निवेश किए गए पैसे को मतुल फंड कंपनी छोटे छोटे रकम में अलग अलग शेयर में इन्वेस्ट करती है जिसके वजह से आपके पैसे डूबने का कोई चांस नहीं होता है
अगर आप ऐसे डायरेक्ट अपने पैसों को shares बाजार में इन्वेस्ट करते है तो आपको इसमें घाटा का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि शेयर बाजार का कीमत कब नीचे और ऊपर जाएगा इसका इडिया आपको नहीं लग पाता है
4) SIP Tax Free – अगर आप SIP में अपने पैसों को निवेश करते है तो आपको यहां किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगता है पैसे इन्वेस्ट करने इसे पैसे निकलने पर टैक्स नहीं लगता है ।
टैक्स ना लगने के लिए भी एक कंडिशन है इसमें इस स्कीम में लॉक इन पीरियड का सिस्टम होता है आप जितने समय का लॉक इन पीरियड लेंगे उतने समय तक आपको पैसे निवेश करने और निकालने में टैक्स नहीं लगेगा।
6) SIP Compounding Benefits – Compouding शब्द का अर्थ तो आपको पता ही होगा अगर नहीं पता है तो बात देते है कंपाउंडिंग का अर्थ है ब्याज पर भी ब्याज मिलना । जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे है आपको यहां जो रिटर्न मिलता है उस रिटर्न कर भी आपको रिटर्न मिलता है यानी रिटर्न का भी रिटर्न
अगर आप अपने रिटर्न के पैसों को रेनवेस्ट कर देते है तो आपको उसका भी रिटर्न मिलता है । जिससे कि आपको के ज्यादा लाभ होता है
Final Word About Google Meet?
हेलो दोस्तो आज हमने hindiget के माध्यम से SIP Kya hai इसके बारे में बताया है हम आशा करते है कि आपको SIP के बारे में सब कुछ समझ आ गया होगा । अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो आप अपने दोस्तो के साथ शेयर जरुर करे ताकि ये जानकारी सबको मिल सके।
दोस्तो hindiget एक माध्यम है आपको Online Income के साथ साथ नए नय Technology से रूब रू करवाने के लिए अगर आपको और भी ऐसे पोस्ट पढ़ना है तो आप हमें Facebook और Instagram पर फॉलो कर सकते
Also Read :
Storage Device क्या है?